वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
हमीरपुर। सरीला कस्बे में पत्रकारों के साथ हुए बर्बरता के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नाराज पत्रकारों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज हमीरपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन किया।
कलेक्ट्रेट परिसर के गोल चबूतरे पर जुटे पत्रकारों ने इस घटना के खिलाफ आवाज बुलंद की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए और दोषियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस अनशन में जिले के कई पत्रकार संगठनों ने हिस्सा लिया और एकजुटता का प्रदर्शन किया।
Check Also
चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण के साथ 01 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना …