वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
जौनपुर। विगत दिनों सुल्तानपुर सर्राफा लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव की एनकाउंटर में मौत हो गई। सारी परिस्थितियां एनकाउंटर के फर्जी होने की तरफ इशारा कर रही हैं और पुलिस की जांच में कई कमियां सामने आ रही हैं। यहां तक की लूट का माल भी अभी तक बरामद नहीं हो पाया।
उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय सोमवार 9 सितम्बर को स्वयं स्व० मंगेश यादव के परिजनों से मिलने उनके जौनपुर स्थित आवास पर पहुंचे इस दौरान परिजनों से बात करके यह पता चला कि पुलिस ने 2 सितम्बर की रात मंगेश यादव को उनके घर से उठाया था और घर वालों से कहा था कि वे सुबह तक वापस आ जायेंगे। मगर 2 दिन बाद मंगेश की एनकाउंटर में मौत हो गयी। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तथा पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मामले की न्यायिक जॉच मा0 उच्च न्यायालय के किसी सिटिंग जज से कराने हेतु प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया है।
Check Also
चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण के साथ 01 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना …