Breaking News

घोसी उपचुनाव : “सपा बनाम सरकार”, सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 31 अगस्त। यह माना जाता है कि उपचुनाव आमतौर पर सत्तापक्ष का ही होता है। क्यों कि इससे सत्तापक्ष की गिनती पर कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन उत्तर प्रदेष के घोसी उपचुनाव की बात ही कुछ और है। बीजेपी की ओर से स्वयं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ देख रेख कर रहे हैं, उनके करीब 2 दर्जन मंत्री 60 विधायक लगातार घोसी में डेरा डाले हैं। उधर सपा की ओर से अखिलेश यादव ने राम गोपाल यादव षिवपाल यादव के साथ मोर्चा संभाल रखा है। यह सीट गोरखपुर और बनारस के बीच में है। गोरखपुर सीएम योगी आदित्यनाथ का होम डिस्ट्रिक्ट है तो बनारस पीएम नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है। इसे हम ऐसे भी कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव के पहले का यह उपचुनाव सपा बनाम सरकार हो गया है।
भाजपा प्रत्याषी दारा सिंह सपा छोड़ कर आए हैं तो वहीं, सपा ने अपने पुराने चेहरे सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है। दोनों का ये चुनाव बिल्कुल आमने-सामने का हो गया है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घोसी की अपनी जनसभा में पहले ही स्पष्ट कर दिया था की यह चुनाव 2024 के लिए एक संदेश है। अखिलेश के भाषण से ये साफ विपक्ष इसे NDA बनाम INDIA की तरह ही देख रहा है। चुनावी गणित को समझें तो जितना बेस वोट समाजवादी पार्टी का है यानी पिछड़ा यादव और मुसलमानों का वोट। उतना अंतर बीजेपी के साथ खड़ी 3 जातियों के वोट पूरा कर देते हैं। दलित वोटों का एक बड़ा तबका फिलहाल फ्री है यानी कि उसे मायावती को इस बार वोट नहीं करना, क्योंकि उन्होंने उम्मीदवार नहीं उतरा है दूसरी तरफ ओम प्रकाष राजभर के पुराने साथी महेन्द्र राजभर भी अपने प्रत्याषी के साथ मैदान में डटे हुए है।
घोसी विधानसा में करीब 4 लाख 37 हजार वोट हैं। जिसमें 90 हजार के करीब मुस्लिम, 60 हजार दलित, 77 हजार ऊंची जातियों के लोग हैं। जिसमें 45 हजार भूमिहार, 16 हजार राजपूत और 6 हजार ब्राह्मण वोटर्स हैं बाकी बचे वोट सभी ओबीसी जातियां हैं। अब देखना है कि जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा।
हांलाकि जनता कि एक समस्या बड़ा गांव मोड़ पर रेलवे फाटक बंद हो जाने से है। जिसका काफी बड़ा विरोध हो रहा है। जनता समस्याओं से जूझ रही है। आमजनमानस की यह मांग है कि या तो रेलवे पुनः फाटक बनाए या अन्डरपास दे।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES