Breaking News

विधायक जय चौबे के भाई की गुंडई चरम पर, मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
संतकबीरनगर /अक्टूबर। गोरखपुर में व्यापारी की पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि संत कबीर नगर में विधायक जय चौबे के भाई राकेश चतुर्वेदी द्वारा एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी पिटाई और धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। ये वही विधायक है जिनका जूता कांड संत कबीर नगर और भाजपा को शर्मसार कर गया था और ये वही राकेश चतुर्वेदी है जिन्होंने अपने विद्यालय में पुलिस को बुला कर छात्रों को पिटवाया था, शासन प्रशासन इनके जेब में रहता है।
ज्ञात हो कि थाना महोली जनपद संत कबीर नगर निवासी संतोष चतुर्वेदी बालू माफिया के खदान पर कार्य करता था, उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वह बालू माफिया राकेश चतुर्वेदी के यहां सन् 2017 से बालू खदान की देखभाल करता है। पीड़ित का कहना है कि वह 3 माह पूर्व बरसात के आने के कारण उसने राकेश के यहां नौकरी छोड़ दिया था, जिससे राकेश नाराज रहते थे। दिनांक 17 अगस्त को राकेश अपने दो साथियों के साथ प्रार्थी के घर आए और गाली गलौज करते हुए उसकी मोटरसाइकिल सहित उठा ले गए, साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक चेक बुक भी ले गए। पीड़ित ने जब इस घटना की सूचना थाने पर दिया तो कार्यवाही तो दूर उल्टे राकेश चतुर्वेदी काफी नाराज हुए। इस कारण 29 अगस्त को राकेश अपने साथियों के साथ पीड़ित संतोष को मारपीट कर उठा ले गए और जीपीएस डिग्री कॉलेज खलीलाबाद के कमरे में बंद कर उसे लाठी-डंडों से काफी मारा पीटा जिस से प्रार्थी को काफी चोट आई। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि राकेश ने उसकी हत्या करने का ऑर्डर भी कर दिया था, पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भागा, अब इस समय वह दूसरे जनपद में छिपकर रह रहा है, जिस कारण राकेश चतुर्वेदी पीड़ित के परिवार वालों के साथ भी काफी मारपीट कर रहे हैं और जबरदस्ती प्रार्थी की जमीन भी हथियाना चाहते हैं।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि राकेश ने फोन से उसे धमकी भी दिया कि घर आकर जमीन की रजिस्ट्री करवा दो नहीं तो तुम्हारे घर को जेसीबी से गिरवा देंगे और तुम्हारी हत्या कर उसी बालू घाट पर फेंक देंगे। पीड़ित ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग का दावा अपने पास मौजूद होना बताया है और उसके तथा उसके परिवार वालों के साथ किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसके लिए राकेश चतुर्वेदी को ही जिम्मेदार ठहराया है। इस प्रकार पीड़ित ने राकेश चतुर्वेदी और उनके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि राकेश चतुर्वेदी संत कबीर नगर के विधायक जय चौबे के भाई हैं, विधायक जय चौबे सत्ता पक्ष के विधायक है, जिन पर पहले भी कई संगीन आरोप लग चुके हैं।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES