– पुलिस और व्यापारी बैठक निरंतर हो : मुकुल वर्मा
अनुराग वर्मा
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर आर.के. स्वर्णकार का सम्मान किया साथ ही व्यापारी हित में अपनी मांगों का विज्ञापन भी दिया। इस मौके पर I.G. नीलाब्जा चौधरी भी मौजूद रहे।
एसोसिएशन अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल पुष्पेंद्र जायसवाल, बॉबी वर्मा, आनंद सिंह, शिवनारायण कुशवाहा, अभिजीत वर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा द्वारा नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आर.के. स्वर्णकार को माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात व्यापारियों की समस्याओं के निवारण हेतु एक ज्ञापन भी दिया गया।
मुकुल वर्मा ने ज्ञापन के मजमून के बारे में बताया कि –
1. सर्राफा व्यवसाईयों के बाजारों में संबंधित हर महीने व्यापारियों के साथ पुलिस की जो बैठक होती थी वह सुचारू रूप से जारी की जाए।
2. चोरी के माल की धारा 411- 412 के संबंध में जो बेकसूर है उसे न उठाया जाए, इसका एक सर्कुलर जारी करने की कृपा करें।
3. लाइसेंस पर जो रोक लगी हुई है उसे हटाया जाए।
4. बाजारों में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए और उसका एक मॉनिटरिंग हेड बाजार में नियुक्त हो।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …