वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 9 सितम्बर। सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर ने बताया कि दिनांक अगस्त माह में कुल 5499 वाहनों का चालान हुआ है, जिसमें से केवल 453 व्यक्तियों ने अपने वाहन के चालान का आनलाइन चालान धनराशि जमा किया गया है। शेष 5046 वाहनों का चालान लम्बित है। जिन वाहनों का चालान माह अगस्त 2021 में हुआ है और जिनकी चालान धनराशि जमा नही की गयी है, उन वाहनों का दिनांक 11.09.2021 तक सम्बन्धित वाहन स्वामी आनलाइन कर दें, अन्यथा लम्बित चालान को न्यायालय भेजकर वारण्ट निर्गत कराकर चालान धनराशि की वसूली किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। वाहन के चालान की जानकारी m-parivahan App के माध्यम से की जा सकती। आनलाइन चालान जमा करने की प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार है –
1- सर्वप्रथम https://echallan.parivahan.gov.in को लागिन करेंगे।
2- चालान डिटेल का बाक्स खुलेगा और तीन विकल्प खुलेंगे,
1-Challan Number 2-Vehicle Number 3. DL Number में से कोई विकल्प चुनकर GET DETAIL आप्सन पर क्लिक करने पर चालान धनराशि खुलकर आ जायेगी।
3- उसके बाद भुगतान करने का आप्सन आयेगा, जिसको क्लिक करने पर नेट बैंकिक, यूपीआई, डेविट कार्ड और क्रेडिट कार्ड आदि किसी भी माध्यम से चालान धनराशि को जमा किया जा सकता है।
आनलाइन चालान मुगतान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्प लाइन नं0- 9125119485 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिन वाहनों का ई चालान अगस्त माह में हुआ है ऐसे सभी लंबित 51 हजार ई-चालान मा0 न्यायालय को भेजे जा चुके हैं और इनका भुगतान अब ऑनलाइन नहीं हो सकता है l ऐसे वाहनों के वाहन स्वामी अपने वाहन का चालान हुआ है अथवा नहीं इसकी जानकारी m-parivahan App के माध्यम से या https://echallan.parivahan.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं l यदि उनके वाहन का चालान 1-8- 2020 से 31-7- 2021 की अवधि के मध्य हुआ है तो दिनांक 11 -09- 2021 को समय से जनपद न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर चालान का सरलता पूर्वक निस्तारण करा लें। अन्यथा इसके उपरान्त न्यायालय से वारण्ट निर्गत कराकर चालान धनराशि की वसूली किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।
https://echallan.parivahan.gov.in के माध्यम से चालान के जानकारी करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है-
1- सर्वप्रथम https://echallan.parivahan.gov.in को लागिन करेंगे।
2- चालान डिटेल का बाक्स खुलेगा और तीन विकल्प खुलेंगे,
तीनों विकल्प 1- Challan Number 2- Vehicle Number 3. DL Number में से कोई विकल्प चुनकर GET DETAIL आप्सन पर क्लिक करने पर चालान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …