Breaking News

“सरकार का संकल्प, सड़कों का हो कायाकल्प – केशव प्रसाद मौर्य

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
फतेहपुर 9 सितम्बर। उ०प्र० के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद फतेहपुर के चौमुखी विकास को तीव्र गति देने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम मे रु0 289 करोड़ की लागत की 165 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण जिसमे, रु0 76 करोड़ की 100 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं रु0 213 करोड़ लागत से 65 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान स्थित में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
        कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया । उन्होंने कहा कि यह सौगात जनता द्वारा दिये गए बहुमूल्य समर्थन के ब्याज का हिस्सा है । केन्द्र/प्रदेश सरकार पिछड़ेपन को दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में विकास का नया अध्याय जोड़ रही है । बिना भेद भाव के हर वर्गो के गरीब पात्र समाज के अन्तिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुचाया जा रहा है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनो को साकार करने का काम हमारी सरकार कर रही है । जन समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्परता के साथ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार की अनेक योजनाओ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है इसके अलावा सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है । उन्होंने कहा की आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उन परियोजनाओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिलापट्ट एक माह के अंदर पूजन कराकर स्थापित करके कार्य शुरू कराये । उन्होंने कहा कि प्रदेश की कई सड़कों का पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कल्याण सिंह के नाम पर होगी, जिसमें जनपद फतेहपुर की एक सड़क जी0टी0 रोड है । हमारी सरकार वेस्ट प्लास्टिक को रिसाइकिल करके कम लागत की सड़क बनाने की तकनीकी को बढ़ावा दे रही है । केन्द्र/प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ बिना भेद भाव के सभी वर्गों का विकास कार्य रही है ।कहा कि उनके द्वारा (मा०उप मुख्यमन्त्री द्वारा) गाजीपुर से विजयीपुर मार्ग( लागत रु0 34 करोड़ )का शिलान्यास किया गया था, परन्तु इस मार्ग में भारी वाहनों को देखते हुए अब यह मार्ग रु0 102 करोड़ की लागत से रिवाइज करके निर्माण किया जाएगा । जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटाने हेतु जनता से वादा गया किया गया था एवं संकल्प किया था सरकार बनने के बाद धारा-370 हटाई जाएगी ,को हमारे देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कर दिखाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कोई जनप्रतिनिधि जनहित की समस्याओं को लेकर आता है, तो प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।
      इस मौके पर सांसद/केन्द्रीय ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एण्ड सार्वजनिक प्रणाली, राज्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जनपद के चौमुखी विकास के लिए लोगो को प्रतीक्षा कर रहे थे, वह दिन आ गया है। पूर्व मे सड़को पर गड्ढे थे, परन्तु हमारी सरकार बनने के उपरांत आज सड़के गड्डामुक्त हो गई है और सड़को/सेतुओं का जाल बिछाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है , का बखूबी से मेरे द्वारा निर्वहन किया जा रहा है । फतेहपुर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर मे ऑक्सीजन की कमी नही होने दी गई है, जनपद में ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराकर ऑक्सीजन उपलब्ध करायी गयी । और वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर मे टोटी से पानी पहुचेगा ।
इस मौके पर राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, राज्यमंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन, जय कुमार सिंह जैकी, विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, पूर्वमंत्री राधेश्याम गुप्ता, विधायक विकास गुप्ता, आशीष मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पूर्व शिक्षामंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, तमाम जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे । विकास खंड भिटौरा के बलखंडी घाट(ओम घाट) जनपद फतेहपुर से जनपद रायबरेली के मध्य गंगा नदी पर 134.19 करोड़ की लागत से लम्बाई 1460.48 मीटर सेतु बनाये जाने का प्रस्तुतिकरण किया गया । उन्होंने स्वामी विज्ञानानंद महाराज से आशीर्वाद लेकर विचार विमर्श किया ।

Check Also

ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में आने से जीजा की मौत साला घायल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा सोनभद्र। सोनभद्र जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजौली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES