वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
फिरोजाबाद। गुरूवार को एस0टी0एफ उ0प्र0 ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को 190 कि0ग्रा0 गॉजा (अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 90 लाख रूपयें) के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक कुमार पुत्र रामहरि, निवासी ग्राम औरंगाबाद, थाना मूंदकटी, जिला पलवल, हरियाणा एवं माधव पुत्र भगत, निवासी दालिया, थाना कुचायकोट, जिला भोपालगंज, बिहार है। इनके पास से अवैध गांजा वजन 190.00 कि0ग्रा0 (अंतर्रराष्ट्रीय अनुमानित कीमत 90 लाख रूपयें), 01 अदद ट्रक (एच0आर 73,बी.2121), रू0 500/-नगद एवं 02 अदद मोबाईल फोन बरामद हुआ है। इनको आज गुरूवार को समय-11ः45, बजे स्थान-उखरण्ड कट एन0एच0-19 थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद, उ0प्र0 से उपरोक्त बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में बृजेष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मंे फील्ड इकाई मेरठ से निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 जयवीर सिंह, हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 प्रदीप धनकड, हे0कां0 आकाषदीप एंव हे0कां0 भूपेन्द्र सिंह की टीम ने सिरसागंज, फिरोजाबाद से उपरोक्त अपराधियों को 190.00 कि0ग्रा0 गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
Check Also
SCST वर्ग में क्रीमीलेयर पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने विरोध दर्ज कराया
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। SCST वर्ग में क्रीमीलेयर पर बीएसपी सुप्रीमो …