Breaking News

STF : अग्निवीर में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
आगरा। बुधवार को जनपद आगरा से अर्न्तराज्यीय स्तर पर अग्निवीर भर्ती के मेडिकल में पास कराने व मेरिट में नाम बढवाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के 02 षातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में ओमकार सिंह पुत्र होरीलाल सिंह, निवासी ग्राम करवना, थाना ताजगंज, कमिष्नरेट आगरा एवं दुष्यन्त उर्फ विष्णु पुत्र लाखन सिंह, निवासी मदनई, थाना सादाबाद, जिला हाथरस हैं। इनके पास से मूल व छायाप्रतियों में 2 अदद हाइस्कूल की मार्कषीट, 02 अदद इण्टर का मार्कषीट, 02 अदद मूल निवास प्रमाणपत्र, 2 अदद पिछडी जाति का प्रमाणपत्र के साथ 02 अदद मोटर साइकिल न0-यू0पी0 80 जी0यू0-9533 व यू0पी0 86 ए0यू0-4429, 02 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद एनसीसी ,सी प्रमाणपत्र एवं 250/ नगद बरामद हुए। इन्हें 31.07.2024, को थाना न्यू आगरा,कमिष्नरेट आगरा क्षेत्रार्न्तगत भगवान टॉकिज चैराहे के पास समय 23.15 बजे गिरफ्तार किया गया।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से अर्न्तराज्यीय स्तर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ व अग्निवीरध्आर्मी भर्ती के मेडिकल में पास कराने व मेरिट में नाम बढवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में व आर्मी इन्टेलीजेंस लखनऊ द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नि0 यतीन्द्र षर्मा, मु0आ0 अरविन्द सिंह, मु0आ0 पष्पेन्द्र सिंह, मु0आ0 प्रदीप यादव ,आरक्षी हरपाल सिंह, मय टीम ने उनरोक्त स्थान से उक्त 02 अभियुक्तांे को पकड़ लिया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES