वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। आज दिनांक 01 अगस्त 24 को उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी डिंपी गर्ग का अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी कैंट स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने आज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाराणसी कैंट स्टेशन का सेफ़्टी ऑडिट निरीक्षण करते हुए वहाँ की संरक्षा व्यवस्था को सूक्ष्मता से परखा। उन्होंने संरक्षा के अनुरूप निर्धारित मानकों के आधार पर गाड़ी परिचालन। संरक्षा सम्बन्धी अभिलेखों की उपलब्धता एवं रखरखावए संरक्षा संयंत्रों की उपलब्धता एवं इनका अनुरक्षण कार्य एरेल पासिंग स्टाफ द्वारा संरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्य करने सहित संरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं को गहनता से जांचा एवं इस सम्बन्ध में अपने सुझाव तथा निर्देश पारित किये प् इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने रनिंग रूम एवं लाबी में पहुंचकर वहाँ की वस्तुस्थिति का भलीभाँति अवलोकन किया प् इसके उपरांत उनका आगमन पावर केबिन एवं रिले रूम में हुआ जहां पहुंचकर उन्होंने वहाँ की कार्य प्रणाली तथा संरक्षा व्यवस्था तथा संरक्षा अभिलेखों को परखा प् तदोपरांत वाराणसी यार्ड में पहुंचकर उन्होंने न्यू वाशिंग लाइनए यूनीवर्सल शेड एवं सिक लाइन की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा इस विषय में अपने निर्देश पारित किये प् उन्होंने कर्मियों को संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए कार्य करने की बात कही एवं संरक्षा सम्बन्धी सभी मानकों को अपनाते हुए नियमानुसार कार्य करने पर विशेष बल दिया प् इस निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्यालय से आये अन्य अधिकारीगणएअपर मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसीए मंडल के संरक्षा विभाग के शाखाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी एवं संरक्षा कोटि के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण व डेढ़ लाख नकद बरामद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस टीम द्वारा सूचना के …