Breaking News

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

– व्हाट्सएप-टेलीग्राम से होती थी बुकिंग
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
मेरठ। मेरठ के पॉश इलाकों में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है। मंगलवार को की गई छापेमारी में कई स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई, जबकि अंदर बने केबिनों में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन सेंटरों की बुकिंग व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप के जरिए की जाती थी और ग्राहकों को कोड वर्ड के आधार पर एंट्री दी जाती थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बाहर से ये प्रतिष्ठान मसाज पार्लर के रूप में पंजीकृत थे, लेकिन अंदर छोटे-छोटे केबिन बनाए गए थे, जहां मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। ग्राहकों को पहले व्हाट्सएप पर युवतियों की फोटो और रेट लिस्ट भेजी जाती थी, जिसके बाद सौदा तय होता था। टेलीग्राम का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा था क्योंकि इसमें नंबर छिपाने की सुविधा होती है, जिससे पहचान उजागर होने का खतरा कम रहता है।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि सभी स्पा सेंटरों में रिसेप्शन बना मिला, जहां एक युवती बैठी थी और अन्य युवतियां अंदर मौजूद थीं। केबिनों के साथ ही नहाने के लिए अलग से छोटे बाथरूम भी बनाए गए थे। छापेमारी के दौरान पूरे परिसर की वीडियोग्राफी कराई गई है। सीओ ने बताया कि जिन स्पा सेंटर संचालिकाओं के मोबाइल फोन में युवतियों की फोटो और चैट मिली हैं, उनकी गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

डायमंड ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की चोरी, दीवार में छेद कर 2 करोड़ के नेकलेस और नकदी ले उड़े चोर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार सहारनपुर। सहारनपुर में डीआईजी आवास के पास स्थित नामचीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES