वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देषानुसार उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग ने जनपदों में तैनात अधिकारियों को राज्य स्तर से आवंटित सी0यू0जी0 नंबर को निरंतर एक्टिव रखने के निर्देश निर्गत किये हैं। सरकार द्वारा समस्त अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह और जिम्मेदार बनाने के लिहाज से आवंटित सरकारी मोबाइल, सीयूजी नंबर पर आने वाली हर कॉल को खुद रिसीव करने के निर्देश हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि जनता की समस्याओं का ससमय समाधान करना और जन आकांक्षाओं व सरकार की मन्शा के अनुरूप, संचालित जनोपयोगी योजनाओं को अमली जामा पहनाना व सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए निरन्तर आपसी समन्वय व संवाद बनाये रखना जरूरी होता है। जनपदों में तैनात विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। कहीं भी संवादहीनता की स्थिति न आने पाये। इसलिए मोबाइल नम्बर भी हमेशा क्रियाशील रखना जरूरी है। कई बार संज्ञान में आया कि जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवंटित सी0यू0जी0 संबंधित अधिकारियों द्वारा रिसीव नहीं किये जाते हैं तथा कतिपय सी0यू0जी0 नंबर स्विच ऑफ पाये जाते हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा ही फोन रिसीव किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए निरंतर समीक्षा करने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
Check Also
“जनजातीय गौरव दिवस” में देशभर से आये जनजातीय कलाकार अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे-डा0 हरिओम
– भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में प्रदेश के …