वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित दौड़ (रन फॉर यूनिटी) के संबंध में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन दीपावली के पावन पर्व के कारण 31 अक्टूबर की जगह दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रातः 8ः30 बजे 5 कालीदास मार्ग से के डी सिंह बाबू स्टेडियम तक किया जाएगा। उन्होंने बताया की उक्त दौड़ में स्कूली छात्र छात्राओं और खिलाड़ियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए ससमय सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री द्वारा रैली को फ्लैग आफ 5 कालीदास मार्ग से किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को साफ सफाई, फागिंग आदि कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण को फूलो का डेकोरेशन आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उक्त के साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा 28 तारीख से ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए की उनके द्वारा दौड़ शुरू होने और समाप्ति के स्थल पर 1-1 एंबुलेंस एवम दौड़ के मध्य पॉइंट पर 1 एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही दौड़ के रूट पर मेडिकल कैंप की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …