Breaking News

बांदा में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से लाखों की लूट, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। बांदा जिले में दिनदहाड़े हुई ज्वैलरी शॉप लूट की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कालिंजर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित सोने-चांदी की दुकान से बदमाश लाखों रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश लूट के बाद बाइक से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि कालिंजर के मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित सोने-चांदी की दुकान पर सोमवार दोपहर दो युवक बाइक से पहुंचे। दोनों खुद को ग्राहक बताकर दुकान में दाखिल हुए और लॉकेट दिखाने की बात करने लगे। दुकान मालिक बृजनंदन सोनी उनकी मांग के अनुसार आभूषण दिखाने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने दुकानदार को बातचीत में उलझाए रखा और चंद सेकंड में सोने के गहनों से भरे दो डिब्बे उठा लिए। जैसे ही दुकानदार को इसकी भनक लगी, बदमाश दुकान से बाहर निकलकर तेजी से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

दुकानदार ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। पीड़ित दुकानदार के अनुसार बदमाश करीब 110 ग्राम सोने के गहने लूट ले गए हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बांदा के डीएसपी कृष्ण कांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना का तत्काल संज्ञान लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस लूट से व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।

Check Also

डायमंड ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की चोरी, दीवार में छेद कर 2 करोड़ के नेकलेस और नकदी ले उड़े चोर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार सहारनपुर। सहारनपुर में डीआईजी आवास के पास स्थित नामचीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES