वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
वाराणसी । वाराणसी में भाजपा पार्षद के बेटे द्वारा दारोगा की कथित पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर पुलिस को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस का मनोबल जानबूझकर गिराया गया है और वर्दी का सम्मान समाप्त हो चुका है।
अजय राय ने कहा कि वाराणसी की घटना कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि भाजपा सरकार में इस तरह के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थानों और चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों पर राजनीतिक दबाव बनाया जाता है और उन्हें अपमानित किया जाता है। इसका नतीजा यह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस कार्रवाई करने से डरती है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि पुलिस की वर्दी का खौफ खत्म हो गया है, जिससे कानून-व्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नीचे सिपाही से लेकर ऊपर अधिकारियों तक अच्छी पोस्टिंग के लिए भाजपा नेताओं के पीछे घूमने को मजबूर हैं। इससे पुलिस का ध्यान कानून-व्यवस्था की बजाय राजनीतिक संरक्षण में लग जाता है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार में अपराधी और माफिया हावी हैं और पुलिस उनकी सुरक्षा में जुटी हुई है।
अजय राय ने यह भी कहा कि थाने और चौकियां दलाली के अड्डे बन चुके हैं, जहां पैसों की बंदरबांट हो रही है। उन्होंने आशंका जताई कि सरकार इस मामले में दारोगा पर ही जिम्मेदारी डालकर अपने लोगों को बचाने का प्रयास कर सकती है। कांग्रेस ने साफ किया कि वह इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाती रहेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करती रहेगी।