वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों की अवकाश प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि हाई स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी अब केवल मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही अवकाश के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आपको बताते चलें कि अब तक शिक्षक प्रधानाचार्य को फोन या आवेदन पत्र भेजकर छुट्टी लेते थे, लेकिन अब यह सुविधा समाप्त कर दी गई है। शासन ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि जो भी शिक्षक फोन या पत्र के जरिए अवकाश का आवेदन करेंगे, उनका आवेदन स्वतः निरस्त माना जाएगा। इतना ही नहीं, ऐसे शिक्षकों को गैरहाजिर भी दर्ज किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, नियमों के पालन की निगरानी के लिए शिक्षा अधिकारियों की विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें कार्य दिवसों में स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगी और अपनी रिपोर्ट प्रतिदिन शिक्षा निदेशालय को भेजेंगी। विभाग का मानना है कि इस नई व्यवस्था से न केवल अवकाश प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी बल्कि अनुशासन और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। शिक्षकों को अब अपनी उपस्थिति और अवकाश से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पोर्टल पर ही पूरी करनी होंगी।