वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। सिख धर्म के दसवें गुरु, महान योद्धा, समाज सुधारक एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के त्याग, बलिदान और राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को नमन किया।
गुरु गोविंद सिंह जयंती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आशियाना, लखनऊ स्थित गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने अरदास की। इसके बाद गुरुद्वारे में आयोजित लंगर में श्रद्धालुओं को भोजन परोसकर सेवा की और स्वयं भी लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही और श्रद्धा व भक्ति का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन साहस, त्याग और सामाजिक न्याय का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने अन्याय, अत्याचार और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष कर समाज को समानता, आत्मसम्मान और निर्भीकता का संदेश दिया। खालसा पंथ की स्थापना कर उन्होंने मानवता, भाईचारे और धर्म की रक्षा के लिए नई चेतना का संचार किया।
अजय राय ने कहा कि आज के समय में गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने तथा समाज में सौहार्द, एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मिश्रा, सरदार रंजीत सिंह, ललन कुमार, शैलेन्द्र दीक्षित, बलदेव लाठी, निहारिक सिंह सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।