वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
बुलंदशहर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 17 नवंबर 2025 को अडोली नहर के पास से सूचना के आधार पर बलजीत उर्फ बोबी, चेतन उर्फ शैतान, महेन्द्र, सीताराम उर्फ बोडा और सोनू को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 3 लाख 51 हजार 300 रुपये नगद, लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के सोने चाँदी के ज़ेवर, दो अवैध तमंचे 315 बोर तथा जीवित कारतूस बरामद किए गए।
उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस लगातार सुराग जुटाने में लगी थी। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं। मुख्य आरोपी बलजीत उर्फ बोबी के खिलाफ बुलंदशहर, राजस्थान और महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट समेत सात मामले दर्ज हैं। वहीं अन्य चारों अभियुक्तों के खिलाफ भी बुलंदशहर जिले के थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट के तीन-तीन मामले पंजीकृत हैं।
पुलिस का कहना है कि बरामद नगदी और आभूषण इसी चोरी की घटना से संबंधित हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है।