Breaking News

प्रधानमंत्री के आगमन पर एएसपी रावत ने आवागमन व्यवस्था निर्धारित की

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 अक्टूबर। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि दिनांक 25.10.2021 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार, के जनपद सिद्धार्थनगर में भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों के आवागमन/डायवर्जन एवं पार्किग की निम्नलिखित व्यवस्था निर्धारित की जा रही है। रुट डायवर्जन दिनांक 25.10.2021 को प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा-
1- भारी वाहनों का आवागमन/डायवर्जन –
(1)- बांसी से सिद्धार्थनगर होकर बर्डपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रानीगंज तिराहा से डायवर्ट होकर इटवा, ढेबरुआ, चिल्हिया होकर बर्डपुर की तरफ आवागमन करेंगे।
(2)- उसका की तरफ से सिद्धार्थनगर होकर बर्डपुर मोहाना जाने वाले भारी वाहन धानी मोड़ से सकारपार मार्ग से होते हुए बांसी, रानीगंज तिराहा से डायवर्ट होकर इटवा, ढेबरुआ, चिल्हिया होकर बर्डपुर मोहाना की तरफ आवागमन करेंगे।
(3)- शोहरतगढ़ की तरफ से बर्डपुर जाने वाले भारी वाहन चिल्हिया से डायवर्ट होकर बर्डपुर की तरफ आवागमन करेंगे।
(4)- चिल्हिया, शोहरतगढ़ की तरफ से बांसी जाने वाले भारी वाहन ढेबरुआ, इटवा, रानीगंज होते हुए बांसी की तरफ आवागमन करेंगे।
(5)- रोडवेज की बसें उसका बाजार की तरफ से आने वाले वाहन पकड़ी से जोगिया सनई, साड़ी, बांसी स्टैण्ड होते हुए बस स्टेशन को जायेगी तथा इसी रास्ते से गोरखपुर को जायेंगी। इसके अलांवा बांसी की तरफ से आने वाले वाहन पूर्व की भांति सनई, साड़ी, बांसी स्टैण्ड होते हुए बस स्टेशन को जायेगी।
2- कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों का आवागमन/पार्किंग –
(1) – बसो का आवागमन/पार्किग व्यवस्थाः-
1- बाॅसी, इटवा, शोहरतगढ की तरफ से आने वाले बस सनई होते हुए साडी तिराहे पर सवारी उतारकर निर्धारित पार्किग स्थल साडी से सनई के मध्य हाईवे पर दोनों किनारे पर लाइन से वाहनो को खडी करेेंगे।
2- गोरखपुर, फरेन्दा, उसका की तरफ से आने वाले बसाेॆ को पकडी तिराहे से सनई तिराहे की तरफ डायवर्ट कर साडी तिराहे पर आकर सवारी उतारकर पार्किग स्थल हाईवे पर सडक के किनारे साडी से सनई तक खड़ी करेगें।
3- कपिलवस्तु, मोहाना, बर्डपुर, लोटन की तरफ से आने वाले बस कलेक्ट्रेट के सामने सवारी उतारकर हाईवे पर कलेक्ट्रेट से जमुआर नाले तक सड़क के किनारे लाइन से पार्किंग करेंगें।
(2) – (कार पार्किग व्यवस्था)-
1- बांसी, डुमरियागंज, इटवा, शोहरतगढ़, मोहाना बर्डपुर की तरफ से आने वाले छोटे वाहन साडी होते हुए रिजर्व पुलिस लाइन/स्टेडियम के सामने सवारी उतारकर पुलिस लाइन/स्टेडियम में पार्क करेंगे।
2- गोरखपुर, फरेन्दा, उसका की तरफ से आने वाली चार पहिया वाहन पकडी तिराहा, पावर हाउस तिराहा होते हुए बेलहिया चैराहे से जजेल कालोनी, कांशीराम आवास ग्राउण्ड/रोड व केन्द्रीय विद्यालय के परिसर मेॆ खडी करेंगे।
3- पुलिस प्रशासनिक अधिकारीगण की वाहनों के पार्किग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जेल परिसर आवासीय कालोनी में की गयी है।
4- वी0आई0पी0 पार्किग की व्यवस्था जेल के बगल खाली जगह (बसडिलिया मोड) पर की गयी है।
5- मीडिया बन्धुओ की पार्किग व्यवस्था जिला उद्यान में की गयी है।
(3) – दो पहिया वाहनो की पार्किग व्यवस्थाः-
1- वर्डपुर, चिल्हिया, बांसी की तरफ से आने वाली दो पहिया वाहनों की पार्किग व्यवस्था सी0एम0ओ कार्यालय के परिसर एवं उसके पीछे की गयी है।
2- महराजगज, फरेन्दा, उसका की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहनो की पार्किग व्यवस्था बुद्धा पार्क व अपर पुलिस अधीक्षक आवास/आफिसर्स कालोनी में की गयी है।
उक्त के अतिरिक्त रिट याचिका संख्या- 6825(एम/बी)/2010(पीआईएल) वी.द. पीपुल बनाम यूनियन आफ इण्डिया में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 17.05.2017 को पारित आदेशों के द्वारा वी.वी.आई.पी. विजिट के समय आपातकालीन वाहनों यथा एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड इत्यादि का प्रमुख अस्पतालों तक निर्वाध्य रुप से आवागमन होता रहेगा।

Check Also

चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण के साथ 01 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES