वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा उद्यमी मित्रों को औद्योगिक विकास के सम्बन्ध में जिला प्रशासन की भूमिका और योगदान विषय पर एक विशेष सत्र में मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में जिलाधिकारी ने पूर्व से कार्यरत उद्यमी मित्रों से उनके द्वारा फील्ड में कार्य करने की चुनौतियों एवं अनुभवों की जानकारी लेते हुए स्पष्ट किया कि उद्यमी मित्रों का अनुभव एवं चुनौतियों के आलोक में भविष्य में उनकी भूमिका के सम्बन्ध में अधिक बेहतर रूप से बताया जा सकता है। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी मित्रों को अवगत कराया गया कि प्र्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आवश्यक जानकारी, व्यावसायिक कौशल और तकनीकी ज्ञान प्रदान करना है, जिससे कि वे इकाई स्थापना हेतु इच्छुक निवेशकों/ सम्भावनाशील उद्यमियों को उद्यम स्थापना से लेकर मार्केटिंग और निर्यात तक की जानकारी सहजता से उपलब्ध करा सके। जिला प्रशासन को संगठन एवं भूमिका की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी मित्रों को जमीन के चयन के समय सावधानियॉ, जमीन की उपयुक्ता, उससे सम्बन्धित विभिन्न सुविधाएं यथाः कनेक्टिवटी, विद्युत आपूर्ति आदि ध्यान रखने के साथ ही भूमि के सीमांकन, विकास प्राधिकरण, औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ग्राम पंचायतों की जमीन, मास्टर प्लान, भू उपयोग परिवर्तन, 12.5 एकड़ से अधिक भूमि क्रय सम्बन्धी नियम, ले आउट तथा मैप अपू्रबल आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
इसके साथ जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हेतु भूमि की सहज उपलब्धता हेतु सरकार द्वारा लागू की गयी प्लेज योजना की भी जानकारी दी गयी जिसके अन्तर्गत निजी क्षेत्र में 10 से 50 एकड़ के औद्योगिक पार्को की स्थापना हेतु सरकार द्वारा 3 वर्षो हेतु सरकार द्वारा एक प्रतिशत ब्याज पर धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उद्यमी मित्रों को व्यवसाय शुरू करने, वित्तीय योजना तैयार करने, मार्केटिंग रणनीति, कानूनी प्रक्रियाएं और उद्यम संचालन की बारीकियों पर भी विशेष जानकारी दी।