वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में आज कृषि भारत कार्यक्रम आयोजन (15 से 18 नवंबर, 2024) के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी और आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से आयोजन स्थल की सफाई, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, तथा आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर बल दिया। इसके अलावा, आयोजन के दौरान आने वाले आगंतुकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय-सीमा का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जिले के किसानों और कृषि से जुड़े व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसे सफल बनाने के लिए सभी का योगदान आवश्यक है।
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कृषि भारत कार्यक्रम आयोजन की तैयारी का जायजा लेने के उद्देश्य से कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें मंच, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की तैयारी शामिल थी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान किसानों और आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए सभी आवश्यक इंतजाम समय पर पूर्ण करने एवं कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान CDO अजय जैन, ADM पूर्वी अमित कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।