Breaking News

बचपन बचाओ आंदोलन एवं RSB लखनऊ मैन ने 06 नाबालिक बालकों को बालतस्करी व बालश्रम के दलदल से मुक्त करवाया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। बचपन बचाओ आंदोलन उत्तरप्रदेश के कॉर्डिनेटर देशराज सिंह ने बताया कि दिनांक 27.07.2024 को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन के तहत गठित टीम की निरीक्षक चंदना सिन्हा हमराह स्टाफ एवं रेसुब पोस्ट लखनऊ मैन के SI बलराम मीणा, CIB/LKO/ASI धर्मेंद्र यादव एवं बचपन बचाओ आन्दोलन के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी कृष्ण प्रताप शर्मा द्वारा संयुक्तरूप से लखनऊ चारबाग स्टेशन पर चैकिग करते समय गाड़ी सं0 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस के चारबाग रेलवे स्टेशन आने पर जनरल कोच में 1व्यक्ति व 06 नाबालिग बच्चों को संदेह होने पर ट्रेन से उतरने के पश्चात् उनसे काउंसलिंग में पाया गया कि 01 व्यक्ति 06 नाबालिग बच्चों को दिवार, रोड बनाने, सरिया काटने के कार्य (मजदूरी) के लिए हरिद्वार (उत्तराखंड) ले जा रहा था। व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण पाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी हिम्मतपुर थाना सिरसा कलार जिला जालौन उत्तर प्रदेश बताया और बताया कि मैं नाबालिग बालकों को अपने जेब से टिकट करा कर दिन में 8 घंटे काम करवाने के एवज में प्रतिमाह रू0 10000 से 12000- देने की बात बताकर अपने साथ लेकर जा रहा हु। 06 नाबालिक बच्चों को ट्रेन का जनरल टिकट सुल्तानपुर से हरिद्वार तक का मैंने ही कराया है। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड हेल्प लाइन, चारबाग, लखनऊ को SOP का पालन करते हुए सुपुर्द किया गया।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES