Breaking News

क्लाइंट बनकर वकील के घर में घुसे बदमाशों ने तमंचा सटाकर लाखों का जेवर व कैश लूटा

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
उन्नाव। प्रदेश के उन्नाव जिले में दिनदहाड़े लुटेरों ने एक वकील के घर में घुसकर गन प्वाइंट पर कैश और ज्वैलरी लूट ली। वहीं कैश और ज्वैलरी लूटने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश में जुट गई। एएसपी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरा मुहल्ले की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, एक वकील के घर पर पिछले 18 अक्टूबर को उनके बेटे फराज जैदी की शादी हुई थी। वकील के यहां हुई घटना के खुलासे के लिए एसपी ने पांच टीमें बनाई है। सदर कोतवाली इलाके में सैय्यद कैमुल हसन जैदी का घर है और वो इनकम टैक्स की वकालत करते हैं। रविवार की सुबह 8.30 बजे के करीब तीन लोग क्लाइंट बनकर उनके घर आए और ड्राईंगरूम में बैठकर वकील से बात की और फिर असलहे के बल पर घर में रखे एक से डेढ़ लाख नगद रुपए और ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वकील जैदी उनकी पत्नी शाहीन और घर पर काम करने वाली आफरीन ही मौजूद थे।
एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घर में जांच पड़ताल की हैं पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए SOG समेत 5 टीमों का गठन किया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही हैं।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES