Breaking News

एकता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विमल सोनी ने कई अधिकारियों से मेल जोल की बात कही 

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
कानपुर। कानपुर एकता हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में जुटी पुलिस को विमल की सीडीआर में कई महिलाओं के नंबर और चैट मिली हैं। कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस ने विमल के निशानदेही पर उसके बैग से तीन मोबाइल बरामद किए थे। ये तीनों मोबाइल बंद थे। मोबाइल चेक किए गए तो दो मोबाइल चालू अवस्था में मिले, जबकि एक डेड था। मोबाइल में एक चैट में दलिया मीठा या फीका होने की बात पूछी गई है। दूसरी चैट में पूछा गया कि फल में क्या खाना पसंद करेंगे? इसके उत्तर में विमल ने केले का फोटो भेजा था।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, चर्बी घटाने के दिए थे टिप्स, इसके अलावा कई महिलाओं को एक्सरसाइज के टिप्स देने के अलावा थकान या चर्बी घटाने के टिप्स दिए थे। उधर, विमल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए अब फॉरेंसिक और वैज्ञानिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जल्द रिपोर्ट के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिमाइंडर भेजा गया है।
डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि विमल के कस्टडी रिमांड के दौरान केस से संबंधित कई सबूत मिल चुके हैं। 22 सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक जांच को भेजे गए हैं। आम तौर पर हत्या के मामले में 90 दिन में चार्जशीट दाखिल की जाती है। इस मामले में कुछ रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके बाद चार्जशीट लगाई जाएगी। इसके साथ ही मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। जिससे पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और आरोपी को सजा दिलाई जा सके।
इससे पहले, शुक्रवार को ग्रीनपार्क की जिम का टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया। झांसी से फॉरेंसिक टीम कानपुर पहुंची और घटना का नाट्य रूपांतरण शुरू किया। इसके बाद पुराने बिंदुओं के साथ कुछ नए बिंदु भी शामिल किए गए। फॉरेंसिक टीम ने ऑफिसर्स क्लब में मिले फावड़े के बेंत, दरवाजे और ताले से फिंगर प्रिंट लिए। इसके साथ ही उस चाभी को भी सामने लाया गया, जो विमल के पास थी। चाभी का भी प्रिंट लिया गया। जिम के अंदर बाहर, ट्रेड मिल और बेंच से फिंगर प्रिंट एकत्रित किए। फॉरेंसिक टीम ने 24 जून को हत्या में प्रयुक्त कार में पड़ी पायदान की मिट्टी समेत अन्य साक्ष्य एकत्रित किए थे। अब वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करने के दौरान फॉरेंसिक टीम ने विमल की कार का स्टेयरिंग, गेयर और ओपन हैंडिल से स्क्रैच कर रिसीड कलेक्ट की। कार में मिली रस्सी, टूटा हुआ क्लेचर, टूटीं चूडियां और मैट की धूल के नमूने भी लिए। पहले हुई बारिश की वजह से विमल के फुट प्रिंट नहीं मिल सके थे। जिम में मौजूद नौ लोगों का बयान दर्ज किए। पुलिस सूत्रों की मानें तो ज्यादातर लोगों ने एकता को हंसमुख स्वभाव और हर किसी से हंसने, बोलने और मजाक करने वाली बताया। पुलिस सूत्रों की माने तो घुटा हुआ शातिर दिमाग विमल सोनी ने पुलिस के कई सवालों के जवाब देने के दौरान सिर नीचे कर लिया और चुप्पी साध ली। इसके साथ ही उसने कई अधिकारियों से मेल जोल और मुलाकात की बात कही है।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES