Breaking News

मुख्यमंत्री ने टाउन हॉल रैन बसेरे का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों में कंबल व भोजन वितरण

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी प्रवास के दौरान टाउन हॉल में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण किया और वहां ठहरे जरूरतमंदों को कंबल एवं भोजन का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में रह रहे लोगों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहां मौजूद लोगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें बिस्तर, पर्याप्त कंबल, अलाव और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरे गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए ही बनवाए गए हैं, ताकि कड़ाके की ठंड में उन्हें सुरक्षित आश्रय मिल सके। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति रात में सड़क के किनारे या खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में ठहराने की समुचित व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, बिस्तर, कंबल और अलाव की उचित व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हुए प्रशासन को सतत निगरानी बनाए रखनी होगी, ताकि ठंड से किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काल भैरव मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री के इस दौरे से रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासनिक सक्रियता बढ़ी है।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर संविधान के साथ नदियों की सुरक्षा का संकल्प जरूरी: अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 77वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES