Breaking News

S.T.F. :  कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में 05 साल्वर गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अगस्त। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आज दिनांक को 27.08.2023 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयेाग द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर परीक्षा दे रहे 05 साल्वरो को लखनऊ के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
ज्ञात हो कि आज दिनांक 27-08-2023 को प्रदेश के जनपद लखनऊ एवं आगरा में कुल 78 परीक्षा केन्द्रों पर सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा होनी थी, जिसे सूचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में अमित कुमार नागर, ASP,  STF, ने NWP  इण्टर कालेज चिनहट, लखनऊ से एक साल्वर शिवम गुप्ता पुत्र ज्ञानचन्द्र गुप्ता नि0-सरवरपुर थाना खेतासराय जिला जैनपुर उ0प्र0, को, लाल प्रताप सिंह, Dy.S.P. STF ने न्यू-वे-ग्रीन पब्लिक इण्टर कालेज, सेक्टर जे जानकीपुरम लखनऊ परीक्षा केन्द्र पर 1 साल्वर शिव नारायण मौर्य पुत्र स्व0 गुलाब चन्द्र नि0 ग्राम असईपुर, थाना- सुरियावॉ, भदोही को, संजीव कुमार दीक्षित, Dy.S.P. STF ने महामना मालवीय विद्या मन्दिर विवेक खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ से 1साल्वर  धीरज कुमार शर्मा पुत्र मनोज ठाकुर, नि0 ग्राम व थाना-चन्द्रवारा, कोडरमा झारखण्ड को, दीपक कुमार सिंह, Dy.S.P. STF ने आदर्श पब्लिक इण्टर कालेज, आषियाना, लखनऊ से  1साल्वर कमलेश निषाद पुत्र रामधनी, निवासी जैनपुर टोला, रामनगर, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर एवं अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, Dy.S.P. STF लखनऊ ने ट्रिनिटी एकेडमी, कल्याणपुर थाना गुडम्बा लखनऊ से  पांचवें साल्वर अखिलेश सिंह पुत्र श्री राम सजीवन सिंह निवासी 555ख, नियर ट्रैफिक पार्क, भोलाखेडा, थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया। इन सभी के विरुद्ध जनपद लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES