वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
नई दिल्ली। खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने मंगलवार को एशियाई अंडर-20 रग्बी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम की छह खिलाड़ियों को सम्मानित किया और साथ ही ASMITA महिला लीग के सोशल मीडिया हैंडल जारी किए। उन्होंने कहा कि अस्मिता को अब अपनी विशिष्ट पहचान मिलनी चाहिए, क्योंकि 2021 में स्थापना के बाद से इस कार्यक्रम ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
मंत्री ने बताया कि अब तक 1886 अस्मिता लीग देशभर के 500 से अधिक जिलों और 600 शहरों में आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें 2.14 लाख से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया है। 32 से अधिक खेलों में फैली इन प्रतियोगिताओं ने दूर-दराज़ और सीमावर्ती क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ेगी और खेलों में करियर बनाने की इच्छुक युवतियों को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में मौजूद ओलंपियन और पेरिस 2024 की दोहरी पदक विजेता मनु भाकर ने अस्मिता लीग की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल ने महिलाओं को मंच देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिकता बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि देश को 2036 ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है, तो अस्मिता और खेलो इंडिया जैसी पहलें ही आधार बनेंगी। रक्षा खडसे ने समान अवसर और समान वेतन के मुद्दे पर भी जोर दिया तथा सभी खेलों में महिलाओं के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में सम्मानित खिलाड़ियों में दुमुनी मरांडी, भूमिका शुक्ला, उज्ज्वला घुघे, गुरिया कुमारी, संध्या राय और अमनदीप कौर शामिल थीं।