वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उ0प्र0 पुलिस रेडियो मुख्यालय प्रशिक्षण केन्द्र महानगर, लखनऊ की सभागार में पीपीएस (रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 के वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन डीजीपी प्रशान्त कुमार व न्यायामूर्ति (सेवानिवृत्त) कमलेश्वर नाथ द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में 90 वर्ष से अधिक उम्र के अति वरिष्ठ व 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों को मोमेंटो, अंगवस्त्र व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट महानुभावों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों/ सदस्यों को प्रदेश संयोजक, अध्यक्ष व महासचिव आदि द्वारा भी सम्मानित किया गया। अधिवेशन में पीपीएस (रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 की वार्षिक स्मारिका तथा टेलीफोन दिग्दर्शिका का विमोचन किया गया। प्रदेश भर से आये एसोसिएशन के लगभग 200 से अधिक पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पुलिस महानिदेशकने कहा कि सेवानिवृत्त पुलिस कार्मिकों के कल्याणार्थ ऑनलाइन वेब पोर्टल तैयार किया गया है। इस वेब पोर्टल के माध्यम से वह अपनी समस्याओं को ऑनलाइन भेजकर घर बैठे ही उनका समाधान प्राप्त कर सकते है। आप सभी विभाग के लिये पथ प्रदर्शक एवं प्रेरणाश्रोत के रूप में सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने सेवाकाल के अनुभवों के आधार पर लगातार उपयोगी व प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन प्रदान कर रहें हैं। आप लोगों द्वारा एसोसिएशन के रूप में एवं व्यक्तिगत स्तर पर जो समाज उपयोगी व कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं, उनका लाभ पुलिस परिवार को मिल रहा है। एसोसिएशन के अधिकारियों द्वारा पूर्व में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में निरन्तर सुधार हेतु उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि सदैव की तरह सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपने अनुभवों से विभाग को मार्गदर्शन एवं सुझाव देते रहेंगे। कार्यक्रम में एसोसिएशन के विगत एक वर्षो में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी ।
Check Also
जिलाधिकारी ने सीएम उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यमी मित्रों को दिया प्रशिक्षण
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में संचालित …