Breaking News

कांग्रेस न्याय पत्र: सभी के लिए न्याय व विकास की गारंटी: अविनाश पांडे पाण्डेय

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सहारनपुर। लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने निकले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय सहारनपुर पहुंचे और उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के शेखपुरा कदीम एवं सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के अंबाला रोड पर दो जलसों को संबोधित किया। राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के लिए चुनाव प्रचार में जलसों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हार और जीत का चुनाव नहीं है, वास्तव में यह चुनाव सत्य-असत्य का है।
अविनाश पांडे ने कहा कि 2014 से पूर्व की गारंटिया, जिसमें प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार, 15-15 लाख, 2022 तक किसनों की दुगनी आय व सबके लिए आवास आदि के जो वायदे मोदी जी ने किये थे और जिन्हें अमित शाह जी ने बाद में चुनावी जुमलो का नाम दिया, उन झूठी गारंटियों का मुकाबला कांग्रेस के 5 न्याय व 25 गारंटियों से है, जिनमें से कई गारंटियां तो पहले ही कांग्रेस शासित प्रदेशों में लागू की जा चुकी है और आज सच्चाई के रूप में जनता के सामने है। राष्ट्रीय महासचिव पांडे ने कहा कि राहुल ने 10,700 किलोमीटर की अपनी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ व ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ में विभिन्न धर्मो, जातियों, भाषओं व राज्यों के नागरिकों से जो संवाद किया, उसी संवाद पर आधारित हमारा घोषणा पत्र एक ऐसा पवित्र दस्तावेज है जो देश के हर व्यक्ति के लिए न्याय, विकास तो सुनिश्चित करेगा ही, साथ ही साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए महान संविधान की खूबसूरती को कायम रखते हुए देश में समता मूलक समाज और मजबूत लोकतंत्र की पुनर्स्थापना भी करेगा, जिसे गत 10 वर्षों के भाजपा शासन ने बहुत कमजोर किया।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES