वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। भारत सरकार ने बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” शीर्षक से राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। यह तीन माह का अभियान अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसे वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय के सहयोग से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई), भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएएफए) द्वारा संचालित किया जा रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में कार्यरत राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) ने इसकी जानकारी लखनऊ स्थित बड़ौदा हाउस, गोमतीनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। इस अवसर पर एसएलबीसी संयोजक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अग्रणी जिला प्रबंधक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वय से शिविर आयोजित करेंगे। मथुरा में पहला शिविर 15 अक्टूबर को आयोजित किया गया, जबकि दूसरा शिविर अलीगढ़ में 17 अक्टूबर को हो रहा है। नवंबर में तीसरे चरण के तहत 12 जनपदों में शिविर लगाए जाएंगे।
अभियान में नागरिकों को बीमा पॉलिसियों, बैंक जमा, शेयर, लाभांश और म्यूचुअल फंड जैसी बिना दावे वाली संपत्तियों की जानकारी, रिकॉर्ड अपडेट करने और दावा प्रक्रिया की मार्गदर्शिका दी जाएगी। साथ ही डिजिटल उपकरणों से इसका प्रदर्शन भी होगा। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक अपने अधिकार की पूंजी का दावा कर सके। अभियान के अंतर्गत वित्तीय समावेशन प्रदर्शनी भी आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न वित्तीय संस्थान भाग लेंगे।