वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), लखनऊ द्वारा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का चौथा दिन ‘शिक्षा में प्रगति एवं विकास’ विषय पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीसी निदेशक मनोज कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. एस. पी. सिंह, पूर्व कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, शिक्षाविद्, तथा डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, उपनिदेशक इग्नू, लखनऊ के स्वागत के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. एस. पी. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने आंगनवाड़ी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक शिक्षा का मानकीकरण किया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने प्रौद्योगिकी-संचालित शिक्षा पर विशेष बल दिया है जिससे शिक्षा का भविष्य और उज्ज्वल होगा।
डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विकसित भारत की नींव बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी जैसी योजनाओं ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा दिया है। उनके अनुसार डिजिटल लर्निंग और स्मार्ट क्लासरूम शिक्षा के भविष्य को नया आयाम दे रहे हैं।
डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारण और उचित मार्ग चयन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इग्नू जैसे संस्थान दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से लाखों विद्यार्थियों को अवसर प्रदान कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने वक्ताओं के विचारों को छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया। प्रश्नोत्तरी, चित्र और भाषण प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और चित्र प्रदर्शनी ने कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।