वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 01 सितम्बर। राजधानी लखनऊ में विमुक्ति दिवस का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में बृहस्पतिवार को मनाया गया। समारोह का संचालन का श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैधरी मौजूद थे।
इस मौके पर श्री राजभर ने कहा कि आजादी के बाद भी पिछड़ेपन का दंश झेल रही जातियों को एकजुट करने, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह विमुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1871 में जिन जातियों को अंग्रेजों ने क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट बनाकर पाबंद किया वो सब इसमें आती हैं। देश की आजादी के बाद 1952 में सरदार पटेल की पहल से क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट से मुक्ति मिली, इसलिए 31 अगस्त को विमुक्ति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह वह जातियां है जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देश की आजादी में योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि विमुक्ति प्रमाणपत्र का मतलब है कि बच्चों को वह सारी सुविधाएं मिलें जो एक जन-जाति के बच्चों को मिलती है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विमुक्ति प्रमाण पत्र जारी हो और जो सुविधाएं विमुक्ति प्रमाणत्र के अन्तर्गत हमारे बच्चों को मिलती हो वह बिना रोक टोक के हमारे बच्चों को मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में से शिवमंगल बिहार पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य, राजेश राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष, शिवपूजन राजभर सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, बब्बन राजभर पूर्व सांसद, हरिनारायण राजभर पूर्व सांसद, मुन्ना राजभर, रानू राजभर, बिना राजभर महिला मोर्चा गोंडा आदि मौजूद थे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …