वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 01 सितम्बर। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में स्वच्छ, स्वस्थ एवं बेहतर शैक्षणिक परिवेश को बनाये रखने, बच्चों में उत्तरदायित्व का बोध जागृत किया जाना, बच्चों में अनुशासन, सेवा भाव, भाईचारा, संगठन एवं नेतृत्व की भावना को विकसित किये जाने में सहायक, विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं की निरन्तरता बनाये रखने हेतु, बच्चों में चरित्र और व्यक्तित्व के विकास में सहायक, बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। ये विचार ACS दीपक कुमार ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय, हसनपुर खेवली, सरोजनीनगर, लखनऊ में ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’ का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सम्पादित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा वहाँ उपस्थित सभी लोगों और बच्चों का आहवान किया कि स्वच्छता अभियान को एक जन आन्दोलन का रूप दिया जाये। मुख्य अतिथि ने सबको स्वच्छता शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर DM सूर्यपाल गंगवार ने स्वागत भाषण में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें बताया कि स्वच्छता रखने वाला व्यक्ति ही स्वस्थ रहता है। CDO ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी, DBSA अरूण कुमार, BEO राजेश कुमार, आर0पी0 यादव, रामराज, ARP गण, छात्र, अभिभावक और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …