Breaking News

इन्वेस्ट यूपी ने जापान के साथ रणनीतिक सहयोग को दी नई गति

– बनारसी वस्त्र, शाजर पत्थर की कफलिंक और बारीक धातु कला – यूपी की सांस्कृतिक विरासत का उत्कृष्ट प्रदर्शन
– तकनीकी गठजोड़, जीसीसी और प्रतिभा विनिमय पर केंद्रित रहा संवाद
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
ओसाका/लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल और इन्वेस्ट यूपी ने जापान दौरे के दौरान भारत-जापान के द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने के उद्देश्य से कोबे स्थित इंडिया क्लब में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर व्यापार, निवेश और रणनीतिक साझेदारी को लेकर गहन चर्चा हुई। यह सहमति बनी कि इन्वेस्ट यूपी और जापानी एजेंसियों के बीच संवाद को संस्थागत रूप दिया जाएगा ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और निवेश के नए अवसर विकसित हो सकें।
इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने ओसाका स्थित जापान की प्रतिष्ठित कंपनी मोराबू हनशीन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक बैठक भी की। यह कंपनी पहले से ही आईआईटी छात्रों की भर्ती कर रही है और अब उत्तर प्रदेश के तकनीकी संस्थानों से भी युवाओं को जोड़ने की इच्छुक है। मोराबू हनशीन राज्य में वैश्विक क्षमता केंद्र (GCC) स्थापित करने की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश के कौशलयुक्त कार्यबल, नवाचारशीलता और निवेश अनुकूल वातावरण की सराहना की।
उत्तर प्रदेश की वैश्विक उपस्थिति को और अधिक मजबूती व पहचान वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भी मिल रही है, जहां राज्य का पवेलियन प्रमुख आकर्षण बन चुका है। “Crafted in Uttar Pradesh, Admired by the World!” थीम के तहत ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना से जुड़े पारंपरिक उत्पाद जैसे बनारसी वस्त्र, शाजर पत्थर की कफलिंक और बारीक धातु कला ने आगंतुकों को आकर्षित किया है। ये उत्पाद प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और उत्कृष्ट कारीगरी का जीवंत प्रदर्शन हैं, जो वैश्विक दर्शकों से भरपूर सराहना बटोर रहे हैं। इन पहलों के माध्यम से उत्तर प्रदेश केवल पूंजी निवेश के लिए नहीं, बल्कि परंपरा और नवाचार के संगम के रूप में दुनिया को आमंत्रित कर रहा है, एक ऐसा प्रदेश जो बदलते भारत की मजबूत, समृद्ध और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बनता जा रहा है।
इस बैठक में जापान के प्रमुख उद्योग संगठनों, अधिकारियों और भारतीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में ओसाका प्रांत के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जापान के मेटी कंसाई (METI), जेईटीआरओ कोबे (JETRO), इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO), एनआईसीई (NICE), इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स जापान (ICCJ) और जापान के महावाणिज्य दूत चंद्रु अपार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी, इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय किरण आनंद और यूपीनेडा के निदेशक इंदरजीत सिंह ने भी भाग लिया।

Check Also

भारत-रोमानिया संबंधों में नया अध्याय : हर साल 30 हजार भारतीयों को मिलेगा रोजगार का अवसर – जितिन प्रसाद

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार बुखारेस्ट / नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES