Breaking News

पंजाब नैशनल बैंक को दो राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा

नई दिल्‍ली।राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 14-15 सितंबर, 2024 को भारत मंडपम, नई दिल्‍ली में चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब नैशनल बैंक की गृह पत्रिका “पीएनबी प्रतिभा” को राजभाषा कीर्ति प्रथम पुरस्कार एवं बैंक को राजभाषा कीर्ति द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार अतुल कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा क्रमशः गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय के कर कमलों से ग्रहण किए गए।

सम्मेलन के द्वितीय सत्र में पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं  श्री गोयल ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति से संबंधित विषय पर अपना प्रभावशाली व्याख्यान दिया। भारत मंडपम में सम्मेलन स्थल पर पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आकर्षक स्टॉल एवं प्रदर्शनी भी लगायी गयी। प्रदर्शनी में सम्मेलन के प्रतिभागियों हेतु राजभाषा प्रश्नोत्तरी का कियोस्क लगाया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

Check Also

रविन्द्रालय तिराहे पर बंद रास्ते को खोलने, यातायात जाम एवं अस्थायी अतिक्रमण का मुद्दा व्यापारी सम्मेलन में उठा

– चारबाग के व्यापारियों की समस्याओं को समाधान के लिए जिलाधिकारी, मंडलायुक्त एवं लखनऊ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES