वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
उन्नाव। दिन सोमवार, खंड राजनगर (नवाबगंज) में श्यामलाल इंटर कॉलेज में समरसता भोज व अटल जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड के शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुशील रिंकू ने की। कार्यक्रम में खंड संघचालक संतोष, सह संघ चालक विवेक, खंड प्रचारक मयूर व खंड कार्यकारिणी उपस्थिति रही।
खंड प्रचारक मयूर ने बताया की 1 जनवरी से 15 जनवरी तक नवाबगंज के सभी 75 ग्राम सभा में पूजक अक्षत घर-घर बांटा जाएगा साथ में भगवान श्री राम मंदिर का चित्र व श्री रामजन्मभूमि का इतिहास पत्रक दिया जाएगा और सभी परिवारों को दर्शन हेतु आमंत्रित किया जाएगा। 22 जनवरी को धूमधाम से दीपोत्सव करते हुए सभी को यह उत्सव मनाना है, हर मंदिर में पूजा पूजा पाठ हो।
लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवध प्रांत के जॉइन आरएसएस प्रमुख अजय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उसके बाद समरसता भोज में 400 जनों ने बैठ कर भोज किया।
भोज कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लस्करी, विश्व हिंदू परिषद के सभी दायित्व धारी व एकल अभियान की बहनें, रामलीला समिति, जागरण समिति व माता बहनों की कीर्तन मंडली मुख्य रूप से उपस्थित रही।
