Breaking News

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की पहल पर ग्राम्य विकास विभाग के CUG नंबर 4G से 5G हुये

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल और उनके निर्देशन मे ग्राम विकास विभाग संचार व संवाद सिस्टम को अपग्रेड कर योजनाओं के क्रियान्वयन में गति दी जा रही है।
श्री मौर्य ने कहा कि प्रयास यह भी है कि जहां अधिकारियों, कर्मचारियों की पूरी प्रतिभा और योग्यता उपयोग गांव -गरीब के शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान व उन्नयन मे में किया जाए, वहीं उनकी सुविधाओं का भी पूरा खयाल रखा जाय। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने जनपदों में तैनात अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए CUG नंबरों को 4G से 5G नेटवर्क में अपग्रेड करा दिया गया है। 4G से 5G सिम मिलने के बाद कार्मिकों को अधिक और तेज स्पीड का मोबाइल डाटा भी उपलब्ध हो रहा है।
टेक्निकल ऑडिट टीम को भी मिलेंगे सीयूजी नंबर
उप मुख्यमंत्री द्वारा तकनीकी आडिट टीम को भी CUG सिम उपबल्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। अब सभी CDO स्थानीय स्तर पर बेहतर सेवा देने वाली नेटवर्क कंपनी में सीयूजी सिम को पोर्ट या डछच् करा सकते हैं। अब वो किसी भी नेटवर्क कंपनी के लिए बाध्य नहीं होंगे, बल्कि जो अच्छा नेटवर्क उपलब्ध होगा।

Check Also

SCST वर्ग में क्रीमीलेयर पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने विरोध दर्ज कराया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। SCST वर्ग में क्रीमीलेयर पर बीएसपी सुप्रीमो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES