Breaking News

विहिप व बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा अवध प्रांत का भ्रमण कर पहुंची लखनऊ, हुआ भव्य स्वागत

– गोरख, अवध, काशी एवं कानपुर प्रांतों की शौर्य जागरण यात्रा का 10 अक्टूबर को काशी में होगा भव्य समागम।
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 08 अक्टूबर। विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्त कटरा कुटी धाम अयोध्या से 30 सितम्बर से प्रारंभ होकर बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा अवध प्रांत के सभी जिलों का भ्रमण करते हुए रायबरेली होकर राजधानी लखनऊ पहुंची। जहां यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा व पूजा अर्चना कर स्वागत किया।
शौर्य जागरण यात्रा के परिपेक्ष में विहिप के लखनऊ विभाग के दक्षिण व पूरब जिले की आशियाना के एक पार्क एवं उत्तर व पश्चिम जिले की शौर्य जागरण सभा कुड़िया घाट चैक में आयोजित की गई थी। सभा में विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री राजेश, प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्र, प्रांत अध्यक्ष कन्हैयालाल नगीना, संत समाज के प्रीतम दास, रामानुजाचार्य, महंत ब्रजेंदानन्द एवं विधायक नीरज बोरा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्षता श्रीमती बिंदु बोरा ने किया ।
संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा देश के समक्ष पुनः महाभारत काल जैसी ही परिस्थितियां चुनौती दे रही है। राष्ट्र विरोधी धर्म विरोधी शक्तियों द्वारा संगठित होकर भारत को निरंतर आतंकवाद, अलगाववाद, जातिवाद, लव जिहाद, लैंड जेहाद, गौ हत्या, ड्रग माफिया, जनसंख्या असंतुलन जैसे अनेक प्रकार से हिंदू समाज पर आक्रमण कर हिंदू समाज और देश को तोड़ने का कुत्सित षड्यंत्र रचा जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को देश-धर्म की रक्षा के लिए युद्ध करने की प्रेरणा देने के लिए ही गीता सुनाई थी। सन 1992 में गीता जयंती के दिन ही पूज्य संतो के आव्हान पर संगठित हिन्दू समाज के शौर्य ने भारत माता के माथे पर बाबरी ढांचे नाम के कलंक को ध्वस्त किया था। उसके बाद से ही बजरंग दल के नेतृत्व में हिंदू समाज उस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता आया है। अब अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का भव्य-दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो ही गया है, सम्पूर्ण हिंदू समाज प्राण-प्रतिष्ठा की आतुरता से प्रतीक्षा कर रहा है।
शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जाग्रत हो। अमर बलिदानियों क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने हेतु हिन्दू युवा संकल्पित हों। कार्यक्रम में विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, महिला प्रांत उपाध्यक्ष इशा मित्तल, सह प्रांत सेवा प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, प्रांत गौरक्षा संयोजक राजेश, विहिप के सह प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह, विभाग मंत्री योगेश, बजरंग दल विभाग संयोजक मुनेंद्र सिंह, विभाग सहसंयोजक विजय बजरंगी मौजूद रहे।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES