Breaking News

शिल्प समागम मेले के सुपर संडे में दमादम मस्त कलंदर की रही धूम

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 08 अक्टूबर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निगमों के माध्यम से आयोजित लखनऊ के शिल्प समागम मेले में देश के विभिन्न राज्यों के उत्पादों की बिक्री के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चार चांद लगा रहे हैं। प्रतिदिन शाम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगिंग, क्लासिकल और फोक डांस की प्रस्तुति से भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है। सुपरसंडे को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमनदीप सिंह और खुशी गोस्वामी ने अपनी मदमस्त गायकी से समां बांध दिया। अमनदीप ने मशहूर सूफी गीत दमादम मस्त कलंदर और ‘मेरे रश्के कमर’ गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद खुशी गोस्वामी ने ‘ओम नमः शिवाय’, ‘मेरे ढोलना’, ‘मोरनी बागा में बोले’ और ‘मोहे रंग दो लाल’ जैसे गीत गाकर चार चांद लगा दिया।
ज्ञात हो कि 7 से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित इस मेले का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री डा0 वीरेन्द्र कुमार ने किया था। मेले का उद्देश्य मंत्रालय के शीर्ष निगमों के माध्यम से समाज के लक्षित वर्ग को सशक्त और आत्मनिर्भर करना है जिससे इन प्रदर्शनियों में भाग लेने वाले लाभार्थियों की अच्छी बिक्री होने से उन्हें शीर्ष निगमों को अपना ऋण चुकाने में बहुत मदद मिलेगी। मंत्रालय 2001 से अपने शीर्ष निगमों के माध्यम से ऋण सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारियों के लाभार्थियों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन करके विपणन मंच प्रदान कर रहा है। प्रर्दशनी का प्रमुख सचिव डा0 हरिओम के साथ तमाम मीडिया कर्मियों ने भी अवलोकन किया।

Check Also

हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES