वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 सितम्बर। राजधानी लखनऊ में मां वैष्णो देवी एजुकेशनल लॉ कॉलेज में भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली में लोक अभियोजकों की भूमिका विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चयनित छात्र – छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ कुलदीप पति त्रिपाठी तथा फौजदारी अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ पूर्णेंदु चक्रवर्ती तथा पी के उपाध्याय पूर्व उपाध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ की गरिमामई उपस्थिति के द्वार सम्मानित किया गया। अपर महाधिवक्ता द्वार समाज में लोक अभियोगकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण बताई गई।
कॉलेज के प्रचार्य डॉ. आर्येन्दु द्विवेदी ने आए हुए आगन्तुकों का आभार प्रकट किया तथा कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापकों ने विशिष्ट अतिथियों को माल्या अर्पण करके कॉलेज के प्रचार्य डॉ. आर्येन्दु द्विवेदी ने आए हुए आगन्तुकों का आभार प्रकट किया तथा कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापकों संचालन ने विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण करके सम सम्मानित किया जिनमे पीयूष त्रिवेदी गिरिजेश पांडे और कार्यक्रम के संचालन में मनीष त्रिपाठी तथा डॉक्टर पूर्णिमा भारद्वाज ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …