वेब वार्ता ( न्यूज एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ 17 मार्च। दिनांक 08-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना शिक्रापुर पुणे (महाराष्ट्र) पर पंजीकृत मु0अ0सं0 516/2023 धारा-381 भादवि का फरार अभियुक्त भानू प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह, निवासी जुराखन खेड़ा, कोतवाली उन्नाव को लेखराज मार्केट ब्लू फाॅक्स बार के सामने थाना गाजीपुर लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि पुणे महाराष्ट्र के वीनस वाइन शाप में हुई माह जून 2023 में रूपये 02 लाख 20 हजार की चोरी के सम्बन्ध में थाना शिक्रापुर पुणे (महाराष्ट्र) पर मु0अ0सं0 516/2023 धारा 381 आई0पी0सी0 पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमें में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त भानू प्रताप सिंह उपरोक्त के जनपद लखनऊ में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में STF मुख्यालय स्थित Dy.S.P. लाल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक अंजनी तिवारी के नेतृत्व में S.T.F. ने भानू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को दिनांक- 08.09.2023 को समय- 21.24 बजे थाना गाजीपुर, जनपद लखनऊ में दाखिल किया गया व थाना शिक्रापुर पुणे (महाराष्ट्र) पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
