वेब वार्ता ( न्यूज एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ 17 मार्च। साहित्यिक शुचिता एवं हिंदी को समर्पित संस्था चारु काव्यांगन द्वारा आयोजित कवयित्री सम्मेलन व सम्मान समारोह सावन मेला महोत्सव, डालीगंज, लखनऊ में विधिवत सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ शोभा दीक्षित भावना जी ने की। मुख्य अतिथि सीमा राय मधुरिमा एवं विशिष्ट अतिथि आर्यावती सरोज रही।
इस अवसर पर युवा कवयित्री श्वेता शुक्ला को चारु काव्य श्री सम्मान से संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ निशा सिंह नवल द्वारा किया गया। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के बाद में वर्षा श्रीवास्तव की सुमधुर वाणी वन्दना से हुआ। समारोह में उपस्थित सभी काव्य मनीषियों का स्वागत डॉ रेनू द्विवेदी (संस्थाध्यक्ष) ने किया। अपनी गरिमामई उपस्थिति एवं काव्यात्मक प्रस्तुतियों से जिन जिन कवयित्रियों ने काव्य समारोह को ऊंचाइयां प्रदान की डॉ शोभा दीक्षित भावना, सीमा राय मधुरिमा, आर्यावती सरोज, डॉ निशा सिंह, वर्षा श्रीवास्तव, श्वेता शुक्ला, सुरभि सिंह, डॉ सुधा मिश्रा, शशि तिवारी, भारती पायल, अलका अस्थाना, मीरा चैरसिया, उमा लखनवी, अर्चना अभिनव आदि। समारोह के अंत में पधारे काव्य मनीषियों का आभार व्यक्त डॉ अलका अस्थाना अमृतमयी ने किया।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …