Breaking News

चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवर पर फेरा हाथ, दुकानदारों में बढ़ा आक्रोश

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भौरा रामपुर तिराहे पर बीती रात मनीष ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने लाखों रूपए की कीमती जेवरात को लेकर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई विदित हो कि मनीष सेठ पुत्र अनिल सेठ भौरा रामपुर तिराहे पर मनीष ज्वेलर्स व बर्तन भंडार की दुकान चलाकर परिवार का जीविको पार्जन करते हैं। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद हो चुकी है।
    मनीष सेठ सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख चोरी होने का अंदेशा हुआ तो दुकान खोल अंदर देखा तो तिजोरी खुला हुआ है। और तिजोरी में रखा कीमती जेवरात गायब देख पैरो तले से जमीन खिसक गई। देखते ही देखते चोरी घटना आग की तरह पुरे क्षेत्र फैल गई। तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार व प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम को घटना की जानकारी दिया। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर सैंपल लेकर अपने साथ वापस चली गई। बता दें कि ज्वैलर्स मनीष सेठ 4 दिन से जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी दर्शन कर वापस घर आ रहे हैं कि चोरी की सूचना मिलते ही आवक हो गए। इस बाबत टेलीफोनिक वार्ता में मनीष सेठ ने बताया कि कीमती जेवरात के साथ कुछ ग्राहकों का सामान रिपेयर करने के लिए रखा गया था। मेरी गैर मौजूदगी से बुआ का लड़का संदीप सेठ दुकान चलाता था। बता दें कि केराकत क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासी भयभीत होकर जीवन जीने को मजबूर हैं। चोर चोरी की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। वहीं चोर को पकड़ने में पुलिस विवश दिख रही है।
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
भौरा रामपुर तिराहे पर स्थित मनीष ज्वेलर्स व बर्तन भंडार पर हुई चोरी की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका सीसी टीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लगे तार को तोड़कर कैमरे से अलग कर दिया जिसके बाद चोर शटर का ताला तोड़कर पूरे शरीर को चद्दर से ढककर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में लगे कैमरे से छेड़छाड़ कर कैमरे का दिशा ऊपर कर तिजोरी से कीमती जेवरात को लेकर फरार हो गये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर छानबीन करने में जुट गई।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES