वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
गोरखपुर/ सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में मृतक सुनील वर्मा की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि शाम 7बजे दूसरे स्वर्ण व्यवसाई प्रभजन वर्मा की उसके भाई के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रभजन ज्वेलरी की दुकान बंद करके अपने भाई आशीष वर्मा के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए चार नकाब पोश बदमाशों ने उन पर फायरिंग की, वो अपने भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठे थे। प्रभजन वर्मा और भाई आशीष वर्मा के साथ बदमाशों ने हाथापाई की और मौके से जेवरात लूट कर फरार हो गये। जहाँ उनके परिवारजन मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में प्रभजन कुमार को लेकर पहुंचे, डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोनार समाज का अग्रणी संगठन रा0 स्वर्णकार मंच ने घटना की कड़ी निंदा की है। अध्यक्ष मणिलाल वर्मा एवं रा0 महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री से अपील की है कि आए दिन प्रदेष में कहीं न कहीं सोनार जाति के कारीगरों एवं स्वर्ण व्यवसाईयों पर निरंतर लूट एवं हत्याएं हो रही है। जिससे समाज में भय एवं आक्रोष व्याप्त है। जिसमं न तो लूट का माल बरामद हो रहा है और न ही अपराधी गिरफतार हो रहे हैं। यह अत्यंत आवष्यक है कि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जाए एवं अपराधियों की गिरफतारी हो।
