Breaking News

एसटीएफ : अन्तर्राज्यीय स्तर के अवैध अंग्रेजी शराब की तस्कर गिरफ्तार, 665 पेटी शराब बरामद

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
भदोही 4 सितम्बर। दिनाॅंक-04.09.2021 को प्रातःकाल में ही नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह, मु0आरक्षी राजेश ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को ककरही रेलवे क्रासिंग से 50 मीटर पहले, गोपीगंज, भदोही से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 665 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1- गुरमीत सिंह पुत्र निरमल सिंह, निवासी बड़ाली एस0ए0एस0 नगर, सास नगर, पंजाब। (चालक)
2- मनप्रीत सिंह पुत्र मनमोहन सिंह, निवासी म0नं0-908 वार्ड नं0-दशमेश कालोनी, एस0बी0एस0 नगर, पंजाब।
बरामदगी:-
1- 665 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (लगभग 5985 लीटर, बाजार मूल्य लगभग 80 लाख रूपयेे)।
2- 01 अदद अशोक लीलैण्ड डीसीएम कूटरचित नं0 यू0पी0-68 बी0सी0-1440 वास्तविक नम्बर प्लेट-पी0बी0-65 ए0एस0-0142।
3- 03 अदद मोबाइल।
4- 01 अदद आधार कार्ड।
5- नकद 2430/- रूपये।
गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ पर उन्होंने बताया कि यह अवैध अंगे्रजी शराब जिरखपुर मोहाली पंजाब से नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह व जसवन्त सिंह ने बिहार प्रान्त के मुजफ्फरपुर तक पहुॅचाने के लिए भेजा था तथा बताया गया था कि मुजफ्फरपुर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ लोग तुम लोगों से सम्पर्क करके स्वयं इस अवैध शराब को अपने अड्डे तक लेकर जायेंगे। स्थानीय तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि अवैध शराब भेजने वाले लकी सिंह व जसवन्त सिंह तथा स्थानीय शराब तस्करों में दूरभाष के जरिये वाट्सअप पर सीधे वार्ता हो रही थी इसलिए स्थानीय तस्करों के बारे इन्हें जानकारी नहीं है। इस काम के एवज में गिरफ्तार अभियुक्तों को खाने-पीने इत्यादि खर्चें के अलावा 15 से 20 हजार रूपये प्रति चक्कर तस्करों से मिल जाते है। ज्यादा पैसों के लालच में आकर अवैध अंग्रेजी शराब को ट्रकों व अन्य वाहनों में भरकर विभिन्न प्रान्तों में पहुॅचाने का काम पिछले काफी समय से इस गिरोह के साथ मिलकर कर रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना गोपीगंज, जनपद भदोही में दाखिल करके मु0अ0सं0- 240/2021 धारा-419/420/467/468/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES