Breaking News

एसटीएफः सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का लालच देकर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
आगरा 4 सितम्बर। दिनांक 04-09-2021 को अपर पुलिस अधीक्षक राकेश एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के नेतृत्व में निरीक्षक हुकुम सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार, मु0आरक्षी रामनरेष सिंह मु0आ0 सन्तोष कुमार, मु0 आरक्षी बृजराज सिंह, आरक्षी प्रषान्त चैहान आरक्षी अंकित गुप्ता मु0 आरक्षी प्रो0 कमाण्डो लाल सिंह की टीम ने जनपद आगरा के हेरीटेज टाॅवर संजय प्लेस से अन्तर्राज्यीय स्तर पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का लालच देकर कतिपय व्यक्तियों से लगभग 04 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग के 05 सदस्य को थाना हरीपर्वत, जनपद आगरा क्षेत्रान्तर्गत हैरीटेज टाॅवर एमजी रोड स्थित ऑफिस से समय प्रातः लगभग 11.46 बजे से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- गौरव यादव उर्फ सुमित त्यागी पुत्र रामदीन सिंह निवासी नगला छत्तू थाना एका जनपद फिरोजाबाद।
2- सनी मिश्रा पुत्र निर्मल मिश्रा निवासी ग्राम खेड़ा नारायण सिंह थाना अकराबाद अलीगढ़
3- षिवम भारद्वाज पुत्र सतेन्द्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम खेड़ा नारायण सिंह थाना अकराबाद अलीगढ़।
4- विष्नू चैधरी पुत्र रिषीपाल सिंह निवासी सीगनाबुर्ज थाना सिकन्दरा आगरा।
5- राहुल शर्मा उर्फ मंयक पुत्र संजीव शर्मा निवासी सुरेन्द्र नगर थाना क्वारसी अलीगढ़।
बरामदगीः-
1- एक अदद लैपटाप एसर कम्पनी मय चार्जर।
2- 39 मोबाईल (एण्ड्रायड विभिन्न कम्पनी एवं की पैड मोबाईल विभिन्न कम्पनी),
3- 67 अदद सूचना खाली फार्म,
4- 125 प्राईमरी एप्रूवल लोन फाइल यूनाइटेड फाइनसर्व सर्विस प्रा.लि. की।
5- एक अदद डाक्यूमेन्ट फाइल जिसमें आफिस द्वितीय तल हेरीटेज टाॅवर एमजीरोड स्थित आॅफिस का किरायानामा
6- एक अदद प्रमाण पत्र काॅमरेड फिनकाॅन्स सोल्यूसन्स प्रा.लि. का प्रमाण पत्र तथा उससे सम्बन्धित अन्य दस्तावेज
7- 02 अदद मौहरें उमाश्री फाइनेन्ससियल सर्विस प्रा.लि.।
8- 01 अदद मौहर फार ऐवियेषन एकाउन्ट सर्विस प्रोप .
9- 01 अदद परिचय पत्र गौरव यादव एम्पालौयी कार्ड न0-5277
10- 04 अदद पासबुक विभिन्न बैंक।
11- 4 अदद चैकबुक विभिन्न बैंक।
12- 02 आधार कार्ड।
13- 17 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक।
14- 02 अदद वोटर कार्ड।
15- 01 अदद पैन कार्ड।
16- 6 अदद सिम विभिन्न कम्पनी।
17- 27 अदद रिज्यूम कार्ड।
18- 650 अदद शीट जिसमें काल करने वाले व्यक्तियों के नम्बर अंकित है।
19- 270 अदद प्रपत्र जिनपर यूनाइटेड फाइनसर्व सर्विस प्रा.लि. लिखा है तथा इन पर पूर्व से टाइपषुदा तथा हस्तलिखित विभिन्न नाम पते अंकित हैं।
20- 50 अदद स्टालमेन्ट चार्ट 06 प्रतिषत प्रति वार्षिक फ्लैट बेसिस स्टेटमेण्ट।
21- 04 अदद उपस्थिति रजिस्टर।
22- 10 अदद यूनाइटेड फाइनसर्व सर्विससेज प्रा.लि. कम्पनी का लोन दिलाने हेतु आवष्यक अभिलेखों की सूची।
23- एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार बिना नम्बर।
24- 29,900 रूपये नकद।
उक्त गैंग के सरगना गौरव यादव उर्फ सुमित त्यागी द्वारा पूछताॅछ करने पर बताया कि साहब हम लोगों को दीपक निवासी अलीगढ़ व विनय, आलोक एवम नीतू द्वारा कतिपय व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों की सूची उपलब्ध करायी जाती है, जिसको मै व मेरे पकड़े साथियों द्वारा उन नम्बरों पर काल करते है तथा व्यक्तियों को सस्ती ब्याज दर पर लोन देने का लालच देकर उनको राजी किया जाता है, तथा व्यक्तियों के सहमत होने पर हम लोग उन लोगों से फाईल चार्ज, जीएसटी चार्ज, बीमा राषि, कमीषन आदि अपनी विभिन्न बैकों के एकाउन्ट में जमा कराते है साहब यह काम हम लोग काफी समय से कर रहे है अभी तक हम लोगो ने लगभग 04 करोड़ रूपया कमाया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्व थाना हरीपर्वत, आगरा पर मु0अ0सं0 347/2021 धारा 311/420/467/468/471/472/120बी भादवि0 व धारा 66 ग/66 घ सूचना प्रौद्योगिकी अधि0 के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना हरीपर्वत जनपद आगरा द्वारा की जा रही है वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES