Breaking News

एसटीएफ : लकड़बग्घा की हड्डी के तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख का कंकाल बरामद

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 4 सितम्बर। दिनांक 03-09-2021 को एस0टी0एफ0 टीम के निरीक्षक पुनीत परिहार, निरीक्षक राघवेन्द्र मिश्रा एवं निरीक्षक अरविन्द सिंह एवं वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त अभियान में अति संकटग्रस्त एवं संरक्षित जानवर लकडबग्घा के कंकाल (हड्डी) का अवैध व्यापार कर रहे 05 अभियुक्तों को बृन्दा होटल के पास रोडवेज बस स्टेशन के पीछे थाना सिगरा, जनपद वाराणसी से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरतार अभियुक्तों का विवरणः-
1- आनन्द कुमार सिंह पुत्र काशी नरेश सिंह निवासी-एस/ए-6/22, आर-11,12 अनमोल नगर काॅलोनी, पुरानी आर0टी0ओ0 आफिस, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी।
2- अरविन्द मौर्या उर्फ दिलीप मौर्या पुत्र बनारसी मौर्या निवासी हुकुलगंज पाण्डेयपुर, थाना
पहडिया लालपुर, जनपद वाराणसी।
3- सुदामा पुत्र स्व0 बैजनाथ निवासी ठिकसारी, थाना चिल्ह, जनपद मिर्जापुर।
4- सिपाही पुत्र लक्षनधारी निवासी बल्लीपरवा, थाना चिल्ह, जनपद मिर्जापुर।
5- महमूद पुत्र मंजूर निवासी कुरैश नगर, थाना कोतवाली शहर, जनपद मिर्जापुर।

बरामदगी का विवरणः
1- लकडबग्घा का कंकाल (कुल हड्डी-143 अदद) (अनुसूची-3) मूल्य लगभग-20लाख रूपये।
2- 05 अदद मोबाइल फोन।
पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि इनका एक गिरोह है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में दुर्लभ जीव तेदुआं की हड्डियों की तस्करी भारी पैमाने पर होती है, जिसका उपयोग विदेशों में शक्तिवर्धक दवायें बनाये जाने में किया जाता है, जिसके कारण तेदुआं की हड्डियाॅं अवैध रूप से काफी ऊचें दामों पर बेची जाती हैं। इन लोगों ने जनपद मिर्जापुर के जंगलों से वनवासियों के सहयोग से उक्त कंकाल प्राप्त किया था तथा इसे तेदुआॅं की हड्डी बताकर बिक्री करने हेतु जनपद वाराणसी में आये थे, कि पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि लकडबग्घा को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसूची-3 के अन्तर्गत संरक्षित जीव के श्रेणी में रखा गया है तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आई0यू0सी0एन0) द्वारा इसे संकटग्रस्त जीव की श्रेणी में रखा गया है, जिसका शिकार एवं इसके अंगो का व्यापार निषिद्ध है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध स्थानीय वन विभाग द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES