वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। सुंदरम साहित्य संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय पुस्तक मेला लखनऊ में एक सम्मान समारोह तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए सभी ने नमन कियाा। कार्यक्रम में साहित्यकार साहित्य भूषण डॉक्टर गोपाल कृष्ण शर्मा मृदुल, डॉक्टर अनिल मिश्रा, डॉक्टर अखिलेश निगम अखिल को सुंदरम साहित्य शिरोमणि सम्मान से एवं श्रीमती कुसुम सिंह अविचल व शिशिर सिंह को सुंदरम साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र भूषण ने की। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस जयशंकर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि निदेशक कोषागार साधना श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध गजलकार व कार्टूनिस्ट हरि मोहन बाजपेई माधव ने किया। संयोजन सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ ममता पंकज ने तथा डॉ शोभा दीक्षित भावना ने वाणी वंदना प्रस्तुत किया। इस कवि सम्मेलन में कवि जय शंकर मिश्र, नरेन्द्र भूषण, डॉ दिनेश चन्द्र अवस्थी, रवीन्द्र नाथ तिवारी, श्यामल मजूमदार, राम मूर्ति सिंह अधीर, हरि गोविंद यादव, डॉ आलोक यादव, हरिमोहन बाजपेई माधव, डॉ ममता पंकज, डॉ गोपाल कृष्ण शर्मा मृदुल, डॉ अनिल कुमार मिश्र, डॉ अखिलेश निगम अखिल, शिशिर सिंह, कुसुम सिंह अविचल, डॉ शोभा दीक्षित भावना, चन्द्र देव दीक्षित, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, श्यामल मजूमदार, राम मूर्ति सिंह अधीर, राजीव वर्मा वत्सल, डॉ रेनू द्विवेदी, डॉ आलोक यादव, शशि नारायण त्रिपाठी, अनीता सिन्हा, प्रतिभा श्रीवास्तव, कुलदीप सक्सेना, ममता पंकज आदि ने काव्यपाठ किया। अतिथियों ने कविताओं की सराहना की तथा ऐसे कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने के लिए सुंदरम संस्था का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष नरेंद्र भूषण ने संस्था की पूरी टीम विशेष रूप से रवीन्द्र नाथ तिवारी के साथ रेनू द्विवेदी, शशि नारायण त्रिपाठी के साथ पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। अंत में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ तिवारी के आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Check Also
क्या जागेगी सरकार मनोज भावुक के इस जनगीत से ?
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। पलायन का दर्द बयान करता मनोज भावुक …