Breaking News

वर्ल्ड बैंक की टीम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का किया निरिक्षण, भूलभुलैया भी देखा

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 अगस्त। वर्ल्ड बैंक की टीम ने लालबाग स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरिक्षण किया। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वर्ल्ड बैंक की टीम का भव्य स्वागत करते हुये इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के कार्यों से विस्तार से अवगत कराया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश पूरी तरह से बदल गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत शहरों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार व निवेश को आकर्षित करने के लिये बेहतर बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेण्टर से पूरे शहर की निगरानी की जाती है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वाहनों के चालान, अन्य गतिविधियों को कैमरे में कैद कर तद्नुसार तत्परता से कार्यवाई की जाती है। शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ सफाई व्यवस्था का प्रबंधन व निगरानी का कार्य भी कमाण्ड सेंटर द्वारा किया जा रहा है। शहर में सफाई की उचित व्यवस्था बनाने हेतु घरों में RFID टैग लगाये गये हैं, जिससे घरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने की प्रक्रिया का प्रबंधन एवं निगरानी भी कमाण्ड सेण्टर द्वारा की जा रही है।
उक्त के बाद जिलाधिकारी सूर्यपाल सिंह गंगवार के नेतृत्व में वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा बड़ा इमामबाड़ा व हजरतगंज स्थित जनपद मार्केट का भ्रमण किया गया।
वर्ल्ड बैंक की टीम में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर परमेश्वरन अय्यर, रॉबिन टस्कर, सुश्री सेसिलिया नाहोन, हेरॉल्ड तवारेस, ज़राउ डब्ल्यू किब्वे, एरिवाल्डो गोम्स, वेम्पी सपुत्रा, सुश्री जुनहोंग चांग, अर्नेस्टो एसेवेडो, ख़ालिद बवाज़ियर, जेसेक कुर्स्की, सुश्री ज़ैनब एस0 अहमद, राजीव टोपनो, अनिल एस0वी0दास, अगस्टे टी कोमे, सुश्री वेण्डी जो वर्नर, संथा सुंदरम आदि शामिल थे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव आलोक कुमार, मुख्य सचिव श्रीमती अमृता सोनी, मंडलायुक्त श्रीमती रौशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, इंद्रजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

CRIME : 60 लाख के चोरी के सोने-चॉदी के आभूषण बरामद, 04 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा खीरी 8 नवंबर। दिनॉक 07.11.2023 को थाना निघासन, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES