Breaking News

KGMU : कटा हाथ जोड़ कर डाक्टरों ने मरीज के चेहरे पर खुशियां लौटाई

– डॉ0 विजय कुमार ने बताया कि अंग कटने पर कटे हुये भाग को साफ कपड़े में लपेट कर प्लास्टिक थैली में डालें तथा प्लास्टिक थैली कटे हुये भाग/ अंग पर साफ कपड़ा बांध दें जिससे रक्त स्राव न हो । कटे हुये अंग को जोड़ने का गोल्डन पीरियड 6=8 घंटे है । कटे हुये भाग/ अंग पर साफ कपड़ा बांध दें जिससे रक्त स्राव न हो । कटे हुये अंग को जोड़ने का गोल्डन पीरियड 6=8 घंटे है । अतः शीघ्र अतिशीघ्र निकटतम अस्पताल जाएँ । प्लास्टिक सर्जरी विभाग, KGMU मे यह सुविधा 24 x 7 मौजूद है। आवश्यकता पड़ने पर हेल्प लाइन न0 9415200444 पर संपर्क करें।
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 अगस्त। उमरिया, सीतापुर निवासी 29 वर्षी रोहित कुमार पुत्र राम लखन जो की परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करते है। दिनांक 19.6.23 को भी काम के दौरान JCV मशीन का एक हिस्सा रोहित के दाहिने हाथ पर गिर जाने से कलाई पूर्णतः अलग हो गयी थी। घटना तकरीबन दोपहर 12:15 के बीच की थी। मरीज को शीघ्र ही सीतापुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद रोहित को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां से मरीज को प्लास्टिक एवं रीकन्सट्रक्टिव विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार के अधीन भर्ती कर के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
सर्वप्रथम कटे हुये भाग का विच्छेदन करने के पश्चात मरीज के हाथ की धमनियों, शिराओं, तंतुओं व नसों को माइक्रोस्कोप की मदद से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। तकरीबन 10 घंटे की कड़ी मेहनत व
डॉ0 विजय कुमार की टीम तथा निश्चेतना विभाग के डॉक्टरों की मदद से मरीज के हाथ का सफल प्रत्यारोपण किया गया। सर्जिकल टीम ने डॉ0 विजय कुमार, डॉ0 संध्या पांडे, डॉ0 किरण सिलवाल, डॉ0 काव्या, डॉ0 सोनिया, डॉ0 मेहवाश व डॉ0 गौरव शामिल रहे । निश्चेतना टीम मे डॉ0 राजेश रमन व उनके रेजीडेंट डॉक्टर मौजूद रहे।
मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ्य है तथा उसका कटा हाथ पूरी तरह जुड़ चुका है। कुलपति ले0 जनरल डा0 बिपिन पुरी ने पूरे विभाग को इस कुशल शल्य चिकित्सा के लिए बधाई दी।

Check Also

समाज को मजबूत व संपन्न बनाना हैं तो बच्चों को उच्च शिक्षा जरुर दिलाओ-जय सिंह

– संत गाडगे जयंती में प्रतिभागी बच्चे और विधवा महिलाओं को किया गया सम्मानित वेब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES